Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / मोदी ने मुंडका से हरियाणा के बहादुरगढ़ तक मैट्रो सेवा का किया शुभारंभ

मोदी ने मुंडका से हरियाणा के बहादुरगढ़ तक मैट्रो सेवा का किया शुभारंभ

नई दिल्ली 24 जून।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दिल्‍ली में मुंडका और हरियाणा के बहादुरगढ़ तक मैट्रो सेवा का वीडियो कांफ्रेंस के जरिए उद्घाटन किया।

श्री मोदी ने इस अवसर पर कहा कि सरकार की प्राथमिकता शहरों में सुविधाजनक,आरामदेह और सस्ती यातायात प्रणाली विकसित करना है। उन्होंने कहा कि नया और स्मार्ट बुनियादी ढांचा न्यू इंडिया की आवश्यकता है।

उन्होने कहा कि न्यू इंडिया के लिए न्यू और स्मार्ट इन्फ्रास्टक्चर इस सरकार का कमिटमेंट है। बीते चार वर्षों में रोड़, रेलवे,एयरवे,वॉटरवे और बिजली से जुड़े इन्फ्रास्टक्चर पर सबसे अधिक निवेश किया गया।