नई दिल्ली 22 अक्टूबर।देश में खुदरा कारोबारियों के संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने दावा किया है कि नोटबंदी और जीएसटी के कारण कारोबार में पिछले साल की तुलना में इस वर्ष 40 प्रतिशत की गिरावट आई।कैट के अनुसार पिछले 10 वर्षों की सबसे सुस्त दीपावली इस बार थी।
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया और महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि बाजारों में उपभोक्ताओं की कम उपस्थिति, सीमित खर्च आदि इस दीपावली कारोबार कम रहने के मुख्य कारण हैं।उन्होने कहा कि देश में सालाना करीब 40 लाख करोड़ रुपये का खुदरा कारोबार होता है,इसमें संगठित क्षेत्र की हिस्सेदारी महज पांच फीसदी है.वहीं, शेष 95% योगदान असंगठित क्षेत्र का है।
उन्होने कहा कि दीपावली के 10 दिन पहले से शुरू होने वाली त्योहारी बिक्री पिछले सालों में करीब 50 हजार करोड़ रुपये की रही है,इस साल यह 40 प्रतिशत नीचे गिर गई।इस दृष्टि से यह ‘पिछले 10 सालों की सबसे खराब दीपावली रही।उन्होंने यह भी कहा कि नोटबंदी के बाद अस्थिर बाजार और जीएसटी व्यवस्था की दिक्कतों ने बाजार में संशय का माहौल तैयार किया. जिसने उपभोक्ताओं और कारोबारियों दोनों की धारणा प्रभावित की।
दीपावली के दौरान मुख्य तौर पर रेडीमेड कपड़े, उपहार के सामान, रसोई के सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद, एफएमसीजी वस्तुएं, घड़ियां, बैग-ट्रॉली, घर की साज-सज्जा, सुखे मेवे, मिठाइयां, नमकीन, फर्निचर, लाइट-बल्ब आदि चीजें खरीदी जाती हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India