नई दिल्ली 15 जून।दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) की रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने हड़ताल कर रहे डॉक्टरों की मांग पूरी करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार को 48 घंटे का समय दिया है।
एसोसिएशन के आज यहां जारी बयान में कहा अगर डॉक्टरों की मांगे नहीं मानी गयीं तो वे सोमवार से एम्स में अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू करने के लिए विवश होंगे। एम्स के सभी रेजीडेंट डॉक्टर काम पर लौट आए हैं लेकिन वे काले बिल्ले और पट्टियां बांध कर प्रतीकात्मक विरोध कर रहे हैं।
रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन का महासंघ भी पश्चिम बंगाल के डॉक्टरों के समर्थन में दिल्ली के सभी अस्पतालों में विरोध कर रहा है।बंगाल में डॉक्टरों की हड़ताल के मद्देनजर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने आज केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन से मुलाकात की।
पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों की हड़ताल का आज पांचवां दिन है।हड़ताली डॉक्टरों ने आज राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री से मुलाकात का अनुरोध ठुकरा दिया है।नील रतन सरकार मेडिकल कॉलेज और अस्तपाल के जूनियर डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अनुरोध किया है कि वे अस्पताल आएं और प्रदर्शनकारियों को बाहरी बताने के आरोप पर माफी मांगें।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India