Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / यशवंतपुर-कोरबा-यशवंतपुर के मध्य चल रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार

यशवंतपुर-कोरबा-यशवंतपुर के मध्य चल रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार

रायपुर 17 जून।रेलवे ने यशवंतपुर-कोरबा-यशवंतपुर के मध्य 27 जून तक चल रही सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन में आगामी सूचना तक के लिए विस्तार कर दिया है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार अब गाड़ी संख्या 02251 यशवंतपुर-कोरबा प्रत्येक शुक्रवार को तथा गाड़ी संख्या 02252 कोरबा-यशवंतपुर प्रत्येक रविवार को आगामी सूचना तक चलेगी। साथ ही इसमें 02 अतिरिक्त पार्सल यान की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है तथा केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा।