Thursday , July 17 2025
Home / MainSlide / भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा स्थगित

भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा स्थगित

जम्मू, 17 जुलाई। कश्मीर घाटी में पिछले 36 घंटों से जारी भारी बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है।

   अधिकारियों के मुताबिक, गांदरबल जिले में बालटाल मार्ग पर भूस्खलन के कारण एक महिला श्रद्धालु की मौत और तीन अन्य के घायल होने की घटना के बाद यह कदम उठाया गया है।

संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने बताया कि 17 जुलाई को पहलगाम और बालटाल, दोनों आधार शिविरों से अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है। उन्होंने कहा कि लगातार बारिश से मार्गों को नुकसान पहुंचा है, जिसे ठीक करना आवश्यक है। मरम्मत कार्य के लिए ठत्व् ने भारी संख्या में श्रमिकों और मशीनों की तैनाती कर दी है।ष्

  हालांकि, पंजतरणी आधार शिविर में फंसे श्रद्धालुओं को बालटाल लौटने की अनुमति दी जा रही है, जहां सीमा सड़क संगठन (BRO) और राहत-बचाव दल सक्रिय रूप से मौजूद हैं। बिधूड़ी ने यह भी आश्वासन दिया कि अगर मौसम में सुधार हुआ, तो यात्रा को शुक्रवार (18 जुलाई) से फिर से शुरू किया जा सकता है।

   मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों में जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों, विशेषकर यात्रा मार्गों पर, अधिक बारिश की चेतावनी जारी की है।

   यह पहली बार है कि इस साल यात्रा को जम्मू से अस्थायी रूप से स्थगित किया गया है। तीन जुलाई को यात्रा की शुरुआत के बाद से अब तक 2.35 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं, जो 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

उल्लेखनीय है कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दो जुलाई को पहले जत्थे को रवाना किया था। तब से अब तक 1,01,553 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से यात्रा पर निकल चुके हैं। इस वर्ष अब तक चार लाख से अधिक लोगों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है, जबकि पिछले वर्ष कुल 5.10 लाख श्रद्धालुओं ने यात्रा में भाग लिया था।

इस वर्ष अमरनाथ यात्रा का समापन 09 अगस्त को निर्धारित है।