रायपुर 27 जुलाई।भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने दुर्ग स्थित निजी मेडिकल कालेज के अधिग्रहण को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर अपने रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाने का गंभीर आरोप हैं।
डा.सिंह ने आज ट्वीट कर यह आरोप लगाते हुए कहा कि.. भूपेश बघेल अपने रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण के लिए विधेयक ला रहे हैं। 2017 में जिस कॉलेज की मान्यता खत्म हो गई, उसे 125 करोड़ सरकारी खजाने से लेकर मुख्यमंत्री के परिवार को देने की तैयारी चल रही है..।
डा.सिंह ने एक राष्ट्रीय अंग्रेजी अखबार में इस सम्बन्ध में आज छपी खबर को भी टैग करते हुए कहा हैं कि यह मामला गम्भीर है !इस खबर को लेकर दो केन्द्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट किए है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India