Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / कोविंद चार दिन के उत्तर प्रदेश दौरे पर कल पहुंचेंगे लखनऊ

कोविंद चार दिन के उत्तर प्रदेश दौरे पर कल पहुंचेंगे लखनऊ

नई दिल्ली 25 अगस्त।राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद चार दिन के उत्तर प्रदेश दौरे पर कल लखनऊ पहुंचेंगे।इस दौरान वे लखनऊ, गोरखपुर और अयोध्या में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

कल राष्ट्रपति बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के 9वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे। 27 अगस्त को राष्ट्रपति लखनऊ स्थित कैप्टन मनोज पांडे सैनिक स्कूल में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ संपूर्णानंद की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके साथ ही वह संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के 26वें दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगे। 28 अगस्त को राष्ट्रपति गोरखपुर जाएंगे जहां वह महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष महाविद्यालय की आधारशिला रखने के साथ ही महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय का उद्घाटन भी करेंगे।

श्री कोविंद 29 अगस्त को राष्ट्रपति लखनऊ से रेल मार्ग के द्वारा अयोध्या जाएंगे जहां वह संस्कृति और पर्यटन विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करने के साथ ही रामलला के दर्शन करेंगे और भव्य मंदिर निर्माण की प्रगति का जायजा लेंगे।