महासमुन्द 19 मार्च।लोक सुराज अभियान पर निकले मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज नलकूप के पानी से प्यास बुझाई।
डा.सिंह प्रदेशव्यापी लोक सुराज अभियान के तहत आज जब हेलीकॉप्टर से महासमुंद जिले के ग्राम टुरीझर पहुंचे, तो खेतों की मेड़ से चौपाल की ओर जाते हुए एक सिंचाई नलकूप से निकलते पानी से अपनी प्यास बुझाई।
उन्होंने कहा कि इस नलकूप का पानी तो शहरों में बिकने वाले बोतल बंद पानी से भी काफी स्वादिष्ट है।मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव अजय सिंह भी वहां मौजूद थे।