शिमला 31 अक्टूबर।हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है।भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता राज्य में विभिन्न स्थानों पर सार्वजनिक सभाओं को लगातार संबोधित कर रहे हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कल शाम शिमला पहुंचे और चुनाव से जुड़े मुद्दों पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक की।इस बीच भाजपा ने अपने सात बागी उम्मीदवारों को छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इनमें चंबा से मौजूदा विधायक बालकृष्ण चौहान, दो पूर्व विधायक पालमपुर से प्रवीण शर्मा और रेणुका से हृदयराम, चंबा से ही डे.के. स्वामी, भरमौर से ललित ठाकुर, फतहपुर से बलदेव ठाकुर और जस्वां परागपुर से हंसराज शामिल हैं।
कांग्रेस पार्टी ने भी इसी तरह अपने तीन उम्मीदवारों ऊना सदर से राजीव गौतम, कुटलहर से शिव हरिपाल और पछाड निर्वाचन क्षेत्र से रतनसिंह कश्यप को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India