चेन्नई 03 नवम्बर।उत्तर पूर्व मानसून के तमिलनाडु,पुडुचेरी, में तेज होने से चेन्नई के माइलापुर में कल शाम से 12 घंटों में 30 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई।ये अब तक की सबसे अधिक वर्षा है।
शहर की कई इलाकों में मूसलाधार वर्षा के कारण रात में यातायात प्रभावित हुआ हालांकि शहर के कुछ इलाकों में वर्षा थमने से पानी में कमी हो रही है।
मौसम विभाग ने इस बीच बताया है कि तमिलनाडु के तटीय इलाकों में अगले 24 घंटों में भारी वर्षा की संभावना है।पिछली रात हुई बारिश ने लोगों में दिसंबर 2015 में आई बाढ़ की यादें ताजा कर दी। मौजूदा और भूतपूर्व मुख्यमंत्रियों के निवास स्थल वाले इलाकों में भी पानी भर गया था।
कांचीपुरम और तिरूवल्लुर के अधिकांश क्षेत्रों में अब भी पानी भरा हुआ है। चेन्नई कारपोरेशन के सभी क्षेत्रों में राहतकार्यों की निगरानी के लिए मंत्रियों को लगाया गया है। दो दिनों में और अधिक बारिश की आशंका को देखते हुए सभी जिलों के नियंत्रण कक्ष 24 घंटे सातों दिन काम कर रहे हैं राज्य में अब तक इस मौसम में औसतन 19 सेंटीमीटर बारिश हो चुकी है जो कि लंबी अवधि में होने वाली बारिश से सिर्फ एक सेंटीमीटर कम है।