जोहानिसबर्ग 02 जनवरी।भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा क्रिकेट टेस्ट मैच कल से यहां खेला जाएगा। तीन मैचों की श्रृंखला में भारत एक-शून्य से आगे है।
भारत ने सेन्चूरियन में पहले टेस्ट मैच में 113 रन से जीत दर्ज की थी। भारत अगर यह टेस्ट मैच जीत लेता है तो दक्षिण अफ्रीका में वह पहली बार कोई टेस्ट श्रृंखला जीतेगा।
भारत ने वांडरर्स में कुल पांच टेस्ट खेले हैं, जिनमें दो में जीत हासिल हुई है, जबकि तीन ड्रॉ रहे हैं।