Tuesday , April 8 2025
Home / MainSlide / विशेष विमान से बेंगलुरु के 180 मजदूर आज पहुंचे रायपुर

विशेष विमान से बेंगलुरु के 180 मजदूर आज पहुंचे रायपुर

रायपुर 05 जून।छत्तीसगढ़ के 180 प्रवासी मजदूरों को विशेष विमान आज बेंगलुरू से माना विमानतल रायपुर पहुंचा।

इन श्रमिकों को बेंगलुरू और हैदराबाद ला युर्निवसिटी के छात्रों के सहयोग से श्रमिक विशेष विमान से रायपुर भेज गया।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।

इन श्रमिकों की  चिकित्सा जांच के उपरांत भोजन उपलब्ध कराके संबंधित जिलों में भेज दिया गया।इसी तरह कल 04 जून को भी 179श्रमिको का रायपुर आगमन हुआ था।ये दोनों फ्लाइट विशेष श्रमिक फ्लाइट है, जिन्हें विशेष रूप से श्रमिको को लाने के लिए बुक किया गया है।