Tuesday , January 13 2026

दिल्ली में लागू होगा सप्ताहांत कर्फ्यू

नई दिल्ली 04 जनवरी।दिल्ली में बढते कोविड मरीजों को देखते हुए सप्ताहांत कर्फ्यू लगाया जाएगा।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर दिल्ली सरकार के अधिकारी घर से काम करेंगे जबकि निजी कार्यालय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करेंगे।उन्होने बताया कि आज दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

उन्होने बताया कि भीड़ से बचने के लिए मेट्रो और बसें फिर से पूरी सीटिंग क्षमतासे चलेंगी। लोगों को बिना मास्क के यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी।