Tuesday , September 16 2025

संचार उपग्रह जीसैट-6ए का सफल प्रक्षेपण

श्रीहरिकोटा 29 मार्च।भारत ने संचार उपग्रह जीसैट-6ए का सफल प्रक्षेपण किया गया।यहां के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्‍द्र से आज शाम चार बजकर 56 मिनट पर जीएसएलवी-एमके2 रॉकेट से इसे अंतरिक्ष में भेजा गया।

उपग्रह को भूसमकालिक कक्षा से भूस्थिर कक्षा में स्थापित किया जाएगा।यह उपग्रह दस वर्ष तक काम करेगा।

यह सैटेलाइट एक हाई पावर एस-बैंड संचार उपग्रह है। इस सैटेलाइट में लगा 6 मीटर का कॉम्‍पैक्‍ट एंटीना धरती पर कहीं से भी सैटेलाइट कॉलिंग को आसान बना देगा। दो हजार किलो के इस उपग्रह को बनाने में करीब 270 करोड़ रूपये की लागत आई है।

जीसैट-6ए खासतौर पर सेनाओं के बीच दूरस्थ स्थानों से होने वाली कॉलिंग को आसान बनाएगा. इसरो के अनुसार यह सैटेलाइट जनरल संचार सेवाओं के लिए किसी ट्रांसपॉन्डर क्षमता को नहीं बढ़ाएगा, बल्कि यह उपग्रह खास तौर पर रिमोट एरिया में मौजूद सेनाओं की टुकड़ियों के बीच बेहतर संचार प्रणाली विकसित करने में मददगार होगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस सफल प्रक्षेपण पर वैज्ञानिकों को बधाई दी है।