Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग- भारत

अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग- भारत

नई दिल्ली 06 जनवरी।भारत ने आज फिर कहा कि अरुणाचल प्रदेश हमेशा भारत का अभिन्‍न अंग रहा है और आगे भी रहेगा।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने उम्‍मीद जताई कि अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों का नाम बदलने जैसी हरकतों में शामिल होने के बजाय चीन वास्‍तविक नियंत्रण रेखा के पश्चिमी क्षेत्र में बकाया मुद्दों को हल करने के लिए भारत के साथ रचनात्मक रूप से कार्य करेगा।

पैंगोंग झील पर चीन के एक पुल निर्माण की खबर पर श्री बागची ने कहा कि भारत सरकार इस पर कड़ी निगरानी रख रही है। उन्होंने कहा कि इस पुल का निर्माण उन इलाकों में किया जा रहा है, जो करीब 60 वर्ष से चीन के अवैध कब्जे में हैं। श्री बागची ने कहा कि सरकार, भारत के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रही है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाने के बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि इमरान खान एक ऐसे देश के प्रधानमंत्री हैं जो खुले तौर पर सीमा पार आतंकवाद का समर्थन करते हैं। श्री बागची ने कहा कि पाकिस्‍तान ने आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को अपने देश में पनाह दी थी।