नई दिल्ली/लखनऊ 13 जनवरी।उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कल अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।
पहले चरण की 58 विधानसभा सीटों के लिए कल से नामांकन शुरू होगा और 21 जनवरी तक नाम दाखिल किए जा सकेंगे। 22 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होंगी और 24 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 10 फरवरी को मतदान होगा। यह 58 सीटे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में फैली है।
इस बीच आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने 125 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा कर दी।इसमें 40 प्रतिशत महिला उम्मीदवार है।राष्ट्रीय लोकदल – समाजवादी पार्टी गठबंधन ने भी आज 29 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बसपा ने कई सीटों पर पहले ही उम्मीदवार घोषित कर रखा हैं। सत्तारूढ़ भाजपा ने अभी तक उम्मीदवारों की सूची जारी नही की है।