रायपुर 04 अक्टूबर।नक्सल अभियान में साहसिक एवं उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 49 अधिकारियों और कर्मचारियो को आउट ऑफ टर्न पदोन्नति आज दे दी गई।
एसआईबी के पुलिस धीक्षक द्वारा जारी आदेश के अनुसार सात उप निरीक्षक को इंस्पेक्टर बनाया गया,जबकि एक सहायक उप पुलिस निरीक्षक को उप निरीक्षक बनाया गया है।
दो प्लाटून कमांडर से कंपनी कमांडर बनाया गया, जबकि चार असिस्टेंट प्लाटून कमांडर से प्लाटून कमांडर बनाये गये, आठ हवलदारों को सहायक उप पुलिस निरीक्षक के पद पर पदोन्नति दी गई। 27 सिपाही हवलदार बनाये गये है।