Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / लक्ष्य सेन का मुकाबला सिंगापुर के विश्व चैम्पियन लो क्यिां यीव से

लक्ष्य सेन का मुकाबला सिंगापुर के विश्व चैम्पियन लो क्यिां यीव से

नई दिल्‍ली 16 जनवरी।इंडिया ओपन टूर्नामेंट के पुरुष सिंग्‍लस के फाइनल में आज लक्ष्‍य सेन का मुकाबला सिंगापुर के विश्‍व चैम्पियन लो क्यिां यीव से होगा।

लक्ष्‍य सेन ने कल रात सेमीफाइनल में मलेशिया के नग जे योंग को 19-21, 21-16, 21-12 से हराया।

पुरुष डबल्‍स में चिराग शेट्टी और सात्‍विक साइराज रेनकी रेड्डी की जोडी का मुकाबला इंडोनेशिया के मोहम्‍मद एहसान और हेन्‍द्रा सेतियावान की जोडी से होगा।