Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / प्रवर्तन निदेशालय ने सिंभाउली चीनी मिल मामले में दर्ज किया मामला

प्रवर्तन निदेशालय ने सिंभाउली चीनी मिल मामले में दर्ज किया मामला

नई दिल्ली/लखनऊ 01मार्च।प्रवर्तन निदेशालय ने एक अरब नौ करोड़ रूपये की धोखाधड़ी मामले में सिंभाउली चीनी मिल के चेयरमैन गुरमीत सिंह मान और अन्‍य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।इस मामले में कुछ बैंक अधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

सीबीआई ने इस सिलसिले में सिंभावली शुगर मील के चेयरमैन गुरमीत सिंह मान, डिप्‍टी एमडी गुरपाल सिंह और अन्‍य के खिलाफ कथित बैंक लोन धोखाधड़ी और ओरियन्‍टल बैंक ऑफ कॉमर्स को केवल 110 करोड़ रूपये का नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया था। सीबीआई की जांच दो कर्ज के मामलों को लेकर चल रही है, जिसमें पहला कर्ज लगभग 98 करोड़ रूपये का है, जिसे 2015 में फर्जी करार किया गया था और दूसरा 110 करोड़ के कोरपोरेट लोन का मामला है, जिसके जरिये पहला कर्ज चुकाया गया।

ओरियन्‍टल बैंक ऑफ कॉमर्स ने भी स्‍पष्‍ट किया था कि सिंभावली शुगर मील बैंक की पुरानी एनपीए का हिस्‍सा रही है और सिलसिले में सीबीआई ने पहले केस 2015 में दर्ज किया था। चीनी मिल और ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की मिलीभगत का यह मामला धन-शोधन से जुड़ा है।