Thursday , September 18 2025

निर्वाचन आयोग ने समाजवादी पार्टी को नोटिस किया जारी

लखनऊ 16 जनवरी।निर्वाचन आयोग ने समाजवादी पार्टी को कोविड नियमों के उल्लंघन पर नोटिस जारी किया है।

समाजवादी पार्टी ने भाजपा सरकार के दो मंत्रियों और छह विधायकों को पार्टी में शामिल करने के अवसर पर राजधानी में अपने कार्यालय पर शुक्रवार को प्रेस वार्ता और वर्चुअल रैली का आयोजन किया था। इसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ जुटी थी। चुनाव आयोग ने सपा महासचिव को नोटिस जारी कर चौबीस घंटे के भीतर जवाब मांगा है।

आयोग ने कहा है कि जवाब नही दाखिल करने की स्थिति में उचित कार्रवाई की जाएगी। इससे पूर्व इस मामले में लखनऊ के गौतमपल्ली थाना प्रभारी को कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया जा चुका है। चुनाव आदर्श आचार संहिता और कोविड दिशा-निर्देशों के उल्लंघन में समाजवादी पार्टी के खिलाफ गौतमपल्ली थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया है।