Tuesday , December 16 2025

सौरभ वर्मा और ऋतुपर्णा दास पहुंचे सेमीफाइनल में

लखनऊ 29 नवम्बर। सौरभ वर्मा और ऋतुपर्णा दास ने सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के अपने-अपने वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

पुरूष सिंगल्‍स क्‍वार्टर फाइनल में सौरभ ने आज थाईलैंड के कुनलावुत विदितसार्न को लगातार गेम में पराजित किया।

सेमीफाइनल में सौरव का सामना कोरिया के हियो क्‍वांग ही से होगा।