हो ची मिन सिटी(वियतनाम) 06 नवम्बर।एशियाई महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में एल सरिता देवी, सोनिया लॉथर और लवलीन बोर्गोहेन सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं।
अंतिम चार में पहुंचने के साथ ही इन तीनों भारतीय खिलाडि़यों ने पदक पक्के कर लिए हैं। पूर्व विश्व चैंपियन सरिता ने 64 किलोग्राम वर्ग में उज्बेकिस्तान की मफ्तुनाखोन, सोनिया ने 57 किलाग्राम वर्ग में कजाकिस्तान की नाजीम इशानोवा को हराया।
बोर्गोहेन ने 69 किलोग्राम वर्ग में मंगोलिया की एर्देनेतुआ इंख बातर को हराया।