श्रीनगर 07 नवम्बर।जम्मू-कश्मीर में कल रात पुलवामा जिले के अगलर कंडी में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया। मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद और एक नागरिक घायल हो गया।
राज्य के पुलिस महानिदेशक एस.पी. वैद ने बताया कि कंडी क्षेत्र में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चला रहे सुरक्षा बलों पर आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद मुठभेड़ शुरू हुई।
उन्होने बताया कि..कल पुलवामा में एक स्पेसिफिक इनपुट इंफॉर्मेशन मिलने पर एक ज्वाइंट ऑपरेशन आर्मी, सी.आर.पी.एफ., जे. एंड के. पुलिस का अगलार पुलवामा में स्टार्ट किया जिसमें एक्सचेंज ऑफ फायर में तीन टेररिस्ट मारे गये, जिसमें दो फॉरेन टेररिस्ट हैं, पाकिस्तानी नेशनल लगते हैं जो जैश-ए-मोहम्मद से ताल्लुक रखते हैं, और एक लोकल टेररिस्ट है हिज़्बुल मुजाहिदीन का, लेकिन अनफॉर्चुनेटली इसमें एक आर्मी की कैजुअल्टी हुई है और हमारा एक आर्मी का जवान मारटर हुआ और एक सिविलियन इंजर हुआ..।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India