Thursday , April 18 2024
Home / MainSlide / नोटबंदी से कालेधन को बाहर लाने में मदद का वित्त मंत्रालय का दावा

नोटबंदी से कालेधन को बाहर लाने में मदद का वित्त मंत्रालय का दावा

नई दिल्ली 07 नवम्बर।वित्त मंत्रालय ने दावा किया हैं कि नोटबंदी से कालेधन को बाहर लाने, जाली नोट समाप्त करने और नकदी का उपयोग कम करने में मदद मिली है।

मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि चार अगस्त तक चलन में कुल नकदी 18 लाख करोड़ से कम होकर 15 लाख करोड़ रूपये पर आ गई है। नए नोट आने के बाद से केवल 83 प्रतिशत नकदी चलन में है। अर्थव्यवस्था के लिए नोटबंदी के अन्य लाभों का उल्लेख करते हुए मंत्रालय ने कहा कि इससे आतंकवाद और वामपंथी उग्रवाद के लिए धन मुहैया कराए जाने वाली ताकतों को करारा झटका लगा है।

मंत्रालय के अनुसार विमुद्रीकरण से कर दायरा बढ़ाने तथा अनौपचारिक अर्थव्यवस्था को औपचारिक और जवाबदेह बनाने में भी मदद मिली है।नोटबंदी के फैसले से डिजिटल भुगतान को बढ़ावा मिला है।