नई दिल्ली 07 अप्रैल।भारत अपने मित्र देश श्रीलंका के घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरविन्दम बागची ने कहा कि पड़ोसी और नजदीकी मित्र देश होने के कारण भारत वहां के घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहा है।उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश की आर्थिक मदद के लिये भारत ने पिछले कुछ महीनों में उसे, ईंधन और खाद्य पदार्थ के लिये ऋण सुविधा सहित ढाई अरब डॉलर की सहायता दी है।
उन्होंने बताया कि मार्च महीने के मध्य से श्रीलंका को 270 हजार मीट्रिक टन से अधिक डीजल और पेट्रोल दिया गया है।इसके अलावा हाल में एक अरब डॉलर के ऋण के तहत 40 हजार टन से अधिक चावल की आपूर्ति की गयी है।