Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / पाकिस्तांन के छह यूट्यूब समाचार चैनलों पर रोक

पाकिस्तांन के छह यूट्यूब समाचार चैनलों पर रोक

नई दिल्ली 25 अप्रैल।सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने दस भारतीय और पाकिस्‍तान के छह यूट्यूब समाचार चैनलों पर रोक लगा दी है।

इन चैनलों पर देश की सुरक्षा, विदेश संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार के लिए, सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई है।मंत्रालय के अनुसार ये यूट्यूब चैनल देश में दहशत पैदा करने, सांप्रदायिक विद्वेष भड़काने और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए झूठी तथा अपुष्‍ट जानकारी फैला रहे थे। इन चैनलों को 68 करोड़ से अधिक लोग देखते हैं।

मंत्रालय ने कहा है कि सेना, जम्मू-कश्मीर और यूक्रेन में स्थिति के परिप्रेक्ष्‍य में भारत के विदेशी संबंधों के बारे में फर्जी खबरें पोस्ट करने के लिए पाकिस्तान के चैनलों का उपयोग किया गया था।