Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / बस्तर फाईटर विशेष बल में भर्ती प्रक्रिया 09 मई से

बस्तर फाईटर विशेष बल में भर्ती प्रक्रिया 09 मई से

नारायणपुर, 03 मई।छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बस्तर फाईटर विशेष बल अंतर्गत फाईटर्स आरक्षक के लिए 300 पदो पर नियुक्ति के लिए 9 मई से भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।

भर्ती 21 मई तक बालक हाई स्कूल मैदान, नारायणपुर में होगी। भर्ती प्रक्रिया में प्रमाण पत्रों की जांच, शारीरिक मापतौल एवं शारीरिक प्रवीणता संबंधी कार्य किया जायेगा। परीक्षा के द्वितीय चरण में लिखित परीक्षा 05 जून को आयोजित होगी। लिखित परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 15 जून तक किया जायेगा।  साक्षात्कार  24 जून से 30 जून तक होगा।

अंतिम चयन सूची का प्रकाशन 15 जुलाई को किया जायेगा।अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के दौरान वर्तमान में कोरोना (कोविड-19) महामारी  संक्रमण को ध्यान में रखते हुये दस्तावेज जांच (मूल प्रमाण पत्र), शारीरिक मापतौल, शारीरिक दक्षता  परीक्षा, लिखित  परीक्षा एवं साक्षात्कार में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को शासन/प्रशासन द्वारा जारी निर्देशानुसार मास्क एवं सेनेटाईजर लेकर परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होंगें।