नई दिल्ली 10 नवम्बर।उच्चतम न्यायालय ने संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती के रिलीज पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया है।
न्यायालय ने आज मुकदमे की सुनवाई के दौरान पूछा कि क्या इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने प्रमाण पत्र दे दिया है।जब अदालत को यह बताया गया कि अभी फिल्म को प्रमाण पत्र नहीं मिला है तो खण्डपीठ ने कहा कि ऐसी स्थिति में अदालत अपने रिट अधिकार का प्रयोग नहीं करेगी।
याचिकाकर्ता ने इस आधार पर फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी कि इसमें सती प्रथा को बढ़ावा दिया गया है।