देहरादून/लखनऊ 23 जनवरी।उत्तराखंड में ऊंचाई वाले क्षेत्र बर्फ से ढक गये हैं,वहीं उत्तरप्रदेश में वर्षा से ठंडक बढ़ी है।
बर्फबारी के बाद प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में चोटियां सफेद चादर से ढकी नज़र आ रही हैं, जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में बूंदाबांदी हो रही है जिससे लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।कुछ जि़लों में स्कूल भी बंद कर दिए गये हैं। हालांकि बर्फबारी से पर्यटक खुश नजर आ रहे हैं, जबकि किसानों और फल की अंचल में फल उत्पादन करने वाले लोग भी बारिश और बर्फबारी से प्रसन्न नज़र आ रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में बारिश के बाद ज्यादातर इलाकों में ठंड बढ गई है। अधिकतम तापमान सामान्य से कई डिग्री नीचे चला गया है।मुजफ्फरनगर, मेरठ, बरेली, आगरा, बदायूं, मुरादाबाद, बिजनौर, लखनऊ, गोरखपुर, और महाराजगंज सहित अनेक जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश हुई।
कुछ स्थानों पर वर्षा का क्रम अभी भी जारी है। कई क्षेत्रों में बारिश और ठंड ने लोगों की सामान्य दिनचर्या को बाधित कर दिया है।कृषि विशेषज्ञों के अनुसार यह बारिश फसलों विशेष रूप से गेहूं और चने की फसलों के लिए बहुत उपयोगी बतायी जा रही है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर आज राज्य के पूर्वी भाग में कुछ स्थानों पर कल भी ओलावृष्टि और आंधी की संभावनाएं जताई हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India