बनासकांठा 12 नवम्बर।गुजरात में चुनावी अभियान में जुटे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति असम्मानजनक कथन से बचने को कहा है।
श्री गांधी ने पार्टी के सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि ये सच है कि गुजरात में विकास पागल हो गया है। उन्होने फिर कहा कि वो प्रधानमंत्री पद का पूरा सम्मान करते हैं।हमने कभी भी इस पद का निरादर नहीं किया है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि ‘हम जो भी कहते हैं वो नरेन्द्र मोदी और भाजपा को कहते हैं और उनकी गलतियों को चिन्हित करते हैं।लेकिन भाजपा ऐसा नहीं करती है।उन्होंने कहा कि जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो हमेशा ही प्रधानमंत्री के बारे में अपशब्द कहा करते थे।
इससे पूर्व यहां चुनावी सभा में प्रधानमंत्री के नोटबंदी अभियान पर निशाना साधते हुए कहा कि..मोदी जी की नोटबंदी में हिंदुस्तान के सारे चोरों ने अपना सारा कालाधन सफेद कर लिया..।वह जीएसटी पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया और जीएसटी को एक बार फिर ‘गब्बर सिंह टैक्स’ कहा।