Saturday , January 31 2026

रमन 18 नवम्बर को झारखंड के दौरे पर

रायपुर 16 नवम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 18 नवम्बर को झारखंड के एक दिवसीय दौरे पर जायेंगे।

सरकारी सूत्रों के अनुसार गुमला जिले के ग्राम कार्तिक जतरा, मांझाटोली (रायडीह) में आयोजित अंतर्राज्यीय जन सांस्कृतिक समागम समारोह में शामिल होंगे।डा.सिंह इस कार्यक्रम में शामिल होकर देर शाम वापस लौट आयेंगे।

डॉ. सिंह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से दोपहर हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर गुमला जिले के कार्तिक जतरा मांझाटोली पहुंचेंगे और वहां कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम को रायपुर लौट आएंगे।