रायपुर 21 जुलाई।छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 700 नए कोराना संक्रमित मरीज मिले है,जबकि सात लोगो की मौत हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान सबसे ज्यादा 102 संक्रमित मरीज राझदानी रायपुर मिले है जबकि दुर्ग में 101,राजनांदगांव में 79,कोरबा में 68,बलौदा बाजार में 42,बेमेतरा में 37,जांजगीर चापा में 33 तथा रायगढ़ में 30 नए संक्रमित मरीज मिले गहै।
इस अवधि में सर्वाधिक चार संक्रमित मरीजों की मौत रायपुर में हो गई जबकि दुर्ग में तथा बेमेतरा जिले में एक मौत हुई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India