Sunday , May 19 2024
Home / MainSlide / जनता कांग्रेस ने धारा 370 हटाने के लिए मोदी की दी बधाई

जनता कांग्रेस ने धारा 370 हटाने के लिए मोदी की दी बधाई

रायपुर 05 अगस्त।मोदी सरकार के संविधान में संशोधन कर अनुच्छेद 370 (ख) और 35 (अ) को विलोपित करने के प्रस्ताव का जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने स्वागत करते हुए कहा कश्मीर भारत का अखण्ड हिस्सा था, है और रहेगा।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रमुख अजीत जोगी ने आज यहां कहा कि मोदी सरकार के इस फैसले से 130 करोड़ भारतवासियों में जो खुशी और गर्व की अनुभूति हो रही है, उसे शब्दों में अभिव्यक्त करना संभव नहीं है।देश में ‘एक निशान, एक विधान, एक प्रधान’ लागू करने की इस ऐतिहासिक कदम से 72 साल पहले हुई ‘ऐतिहासिक गलती’ को सुधारने का साहसी एवं सराहनीय कदम लेने के लिए हम भारत सरकार को छत्तीसगढ़वासियों की तरफ से बधाई देते हैं।

उन्होने कहा कि अब हर भारतीय भारत के सबसे सुंदर प्रदेश कश्मीर में प्रवेश और बस सकते हैं।साथ ही कश्मीर के आदिवासियों,दलितों और पिछड़ों को अब अंततः आरक्षण का लाभ भी मिलेगा।उन्होने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में जनता कांग्रेस श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार के प्रति धन्यवाद का प्रस्ताव प्रस्तुत करेगी।