Monday , May 6 2024
Home / MainSlide / पद्मावती को विदेशों में रिलीज नही करने की याचिका पर सुनवाई 28 नवम्बर को

पद्मावती को विदेशों में रिलीज नही करने की याचिका पर सुनवाई 28 नवम्बर को

नई दिल्ली 23 नवम्बर।उच्चतम न्यायालय फिल्म पद्मावती को एक दिसम्बर से विदेशों में रिलीज नही करने के बारे में नई याचिका पर 28 नवंबर को सुनवाई करेगा।

इस बारे में दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि सेंसर बोर्ड से गाने और प्रोमो रिलीज कराने की स्वीकृति पाने के लिए पदमावती के निर्माताओं ने न्यायालय के समक्ष तथ्यों को गलत ढंग से पेश किया। इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने फिल्म के कुछ आपत्तिजनक दृश्य हटाए जाने संबंधी याचिका रद्द कर दी थी।उधर ब्रिटिश फिल्म वर्गीकरण बोर्ड ने कोई भी सीन काटे बिना अपने यहां पद्मावती फिल्म दिखाए जाने की अनुमति दे दी है।

वहीं फिल्म निर्माताओं ने आज बताया कि भारतीय सेंसर बोर्ड की अनुमति के बिना फिल्म को रिलीज करने की उनकी कोई योजना नहीं है।पद्मावती को लेकर कई राजपूत संगठन और नेता नाराज हैं और फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली पर इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगा रहे हैं।