
नई दिल्ली 23 अगस्त।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा।
श्री शाह ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में, कांग्रेस पर देश की एकता और सुरक्षा को खतरे में डालने का आरोप लगाया। श्री शाह ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणापत्र का जिक्र करते हुए कांग्रेस पार्टी और उसके नेता राहुल गांधी से 10 सवाल पूछे।श्री शाह ने सवाल किया कि क्या कांग्रेस नेशनल कॉन्फ्रेंस के जम्मू-कश्मीर के लिए अलग झंडे के वादे और जेकेएनसी के अनुच्छेद 370 और 35ए को बहाल करने के फैसले का समर्थन करती है, जिससे जम्मू-कश्मीर को अशांति और आतंकवाद के युग में वापस धकेल दिया जाएगा।
उन्होने कहा कि एक तरह से गठबंधन ने कांग्रेस पार्टी के आरक्षण विरोधी रुख को उजागर कर दिया है।श्री शाह ने पूछा कि क्या कांग्रेस दलितों, गुज्जरों, बकरवालों और पहाड़ी समुदायों के लिए आरक्षण समाप्त करने के जेकेएनसी के वादे का समर्थन करती है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India