भुज 27 नवम्बर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भुज में आज रैली के साथ गुजरात विधानसभा के लिए अपना प्रचार अभियान शुरू किया।
श्री मोदी ने य़हां चुनावी रैली में कहा कि गुजरात में भाजपा की विकास नीतियों और कांग्रेस के वंशवाद की राजनीति के बीच मुकाबला है।उन्होने कहा कि राज्य अपने प्रति कांग्रेस पार्टी के लम्बे समय से किये गये अन्याय को कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार कच्छ में 30 साल पहले नर्मदा का पानी पहुंचा देती तो इस क्षेत्र के लोग पलायन नहीं करते।
उन्होने कहा कि 2001 के विनाशकारी भूकम्प के बाद हुआ कच्छ जिले का आर्थिक विकास सही मायनों में विकास की तस्वीर है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों ने राज्य में अब तक काफी कीचड़ फैलाया है और इसी कीचड़ में 151 कमल खिलेंगे।श्री मोदी इससे पहले माता ना मढ़ मन्दिर गये।
मोदी ने विमुद्रीकरण और जीएसटी के ऊपर दोहरा मापदंड रखने के लिए विपक्ष कांग्रेस की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि एक साल पुराने विमुद्रीकरण से कांग्रेस को आज भी दर्द महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि जीएसटी पर सरकार लचीलापन अपना रही है। लेकिन सभी निर्णयों में सहमत कांग्रेस बाहर उसका विरोध कर रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India