
राजनांदगांव 28 जनवरी।विधानसभा अध्यक्ष एवं राजनांदगांव विधायक डॉ.रमन सिंह नगर निगम चुनाव के पूर्व भाजपा प्रत्याशी मधुसूदन यादव की नामांकन रैली में शामिल हुए और नामांकन दाखिल करने के दौरान साथ पहुँचे।
इस अवसर पर विस अध्यक्ष ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए आगामी नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए एकजुटता के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
इसके साथ ही डॉ.सिंह भारतीय जनता पार्टी राजनांदगांव के पूर्व सांसद एवं महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव जी के नामांकन में शामिल रहे। इस दौरान नांदगांव की सड़कों पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों की विशाल उपस्थिति ने भाजपा के प्रति जनता के अपार समर्थन को स्पष्ट रूप से दर्शाया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय जी, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह जी, भाजपा जिला अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी, पार्षद प्रत्याशी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India