Thursday , November 6 2025

भारत 2025 तक रक्षा क्षेत्र में आत्म निर्भरता कर लेगा हासिल- राजनाथ

नई दिल्ली 16 सितम्बर।रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया है कि भारत 2025 तक एक लाख 75 हजार करोड़ रुपये के रक्षा उत्‍पादन के लक्ष्‍य को पूरा करके रक्षा क्षेत्र में आत्‍मनिर्भरता हासिल कर लेगा। इस लक्ष्‍य में 35 हजार करोड़ रुपये का निर्यात शामिल है।

श्री सिंह ने आज यहां एक कार्यक्रम में कहा कि देश का रक्षा निर्यात पूर्व के 1900 करोड़ रुपये की तुलना में 13 हजार करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का आत्‍मनिर्भर भारत का दृष्टिकोण भारत को विश्‍व में सबसे मजबूत और सबसे सम्‍मानित देशों में से एक बना रहा है।

उन्होंने कहा कि भारत वैश्विक आशावाद का केंद्र है। हमारे यहां अनन्त अवसर हैं, विकल्पों की भरमार है और खुलेपन का एहसास है। उन्होने कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ खुले दिमाग से नये द्वार खोलता है। हमारा लक्ष्य राष्ट्रीय हितों की रक्षा करना, तथा इसके साथ ही अपने मित्र देशों को उनके लक्ष्य प्राप्त करने में मदद करना है। परिकल्पना बिलकुल स्पष्ट हैः ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर दी वर्ल्ड।’