Saturday , May 18 2024
Home / MainSlide / प्रसिद्ध फिल्म निर्माता सिद्दीकी का निधन

प्रसिद्ध फिल्म निर्माता सिद्दीकी का निधन

कोच्चि 09 अगस्त।प्रसिद्ध फिल्म निर्माता सिद्दीकी का बीती रात कोच्चि के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 63 वर्ष के थे।

   मलयालम सिनेमा की दुनिया में सिद्दीकी का सफर उनके दोस्त लाल के साथ “रामजी राव स्पीकिंग” के निर्देशन से शुरू हुई। इस जोड़ी ने मलयालम फिल्म उद्योग की कई बड़ी कॉमेडी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाईं, जिनमें इन हरिहर नगर,गॉडफादर,वियतनाम कॉलोनी,रामजी राव स्पीकिंग और फ्रेंड्सशामिल हैं।

   उन्होंने तमिल, तेलुगु और हिंदी में भी कई फिल्मों का निर्देशन किया। सिद्दीकी ने अपनी नई कहानियों और बहुमुखी फिल्म निर्माण शैली से फिल्म प्रेमियों के दिलों में खास जगह बनाई। 

    सिद्दीकी के पार्थिव शरीर को सुबह श्रद्धांजलि देने के लिए राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में रखा जाएगा और शाम को एर्नाकुलम सेंट्रल जुमा मस्जिद में दफनाया जाएगा।