Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / पिछले 24 घंटे में देश में आए कोरोना के 2,756 नए मामले

पिछले 24 घंटे में देश में आए कोरोना के 2,756 नए मामले

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,756 नए मामले दर्ज किए गए हैं. देश में कोविड-19 की दैनिक सकारात्मकता दर (Daily positivity rate) 1.15% दर्ज की गई है. जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर (Weekly Positivity Rate) 1.28% दर्ज की गई है. अब तक देश में कोरोना के 89.69 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2,39,546 टेस्ट किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत का एक्टिव केस लोड (Active cases) मौजूदा समय में 28,593 है. कोविड-19 के सक्रिय मामले कुल मामलों का केवल 0.06% हैं. देश में कोरोना महामारी से रिकवरी दर (Recovery Rate) वर्तमान समय में 98.75% है.

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 3,393 मरीज ठीक हुए हैं. इसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,40,54,621 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के नए आंकड़े के मुताबिक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 की कुल 218.97 करोड़ वैक्सीन खुराक दी जा चुकी है. अब तक 94.90 करोड़ दूसरी खुराक और 21.57 करोड़ बूस्टर डोज दी गई हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वैक्सीन की कुल 4,73,682 खुराक दी गई है. भारत में कोविड-19 के संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,46,12,013 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 21 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,28,799 हो गई है. इसमें केरल द्वारा मौत के कुछ मामलों को कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की सूची में शामिल किए गए 16 मामले भी शामिल हैं

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.