Sunday , October 6 2024
Home / देश-विदेश / एअर इंडिया की एक उड़ान में तकनीकी खराबी के कारण तीन घंटे से अधिक की देरी..

एअर इंडिया की एक उड़ान में तकनीकी खराबी के कारण तीन घंटे से अधिक की देरी..

एअर इंडिया की एक उड़ान में रविवार को तकनीकी खराबी के कारण तीन घंटे से अधिक की देरी हुई। यह फ्लाइट मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कालीकट जाने वाली थी। एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि जब विमान को गड़बड़ी के चलते उड़ान के 10 मिनट के अंदर ही टर्मिनस से वापस लाया गया, उस समय उसमें 114 यात्री सवार थे। विमानन कंपनी ने कहा कि एअर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 581 तकनीकी खराबी के कारण सुबह 6.25 बजे वापस आई। बयान में कहा गया कि विमान के लिए फिर से उड़ान मंजूरी देने से पहले इंजीनियरिंग संबंधी पूरी जांच की गई। विमानन कंपनी ने कहा कि विमान ने आखिरकार सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर अपने गंतव्य कालीकट के लिए उड़ान भरी। आकाश एयर शुरू करेगी विशाखापत्तनम-बेंगलुरु मार्ग पर उड़ान सेवा दूसरी ओर, विमानन कंपनी आकाश एयर ने 10 दिसंबर से बेंगलुरु से विशाखापत्तनम के लिए सेवाएं शुरू करने की की घोषणा की है। इस उड़ान के साथ अगस्त में परिचालन शुरू करने वाली इस एयरलाइन के नेटवर्क में यह 10वां गंतव्य होगा। एयरलाइन ने हाल ही में 26 नवंबर से बेंगलुरु और पुणे के बीच दोहरी दैनिक उड़ानों और 10 दिसंबर से इस मार्ग पर तीसरा फेरा शुरू करने की घोषणा की। आकाश एयर ने बीते शुक्रवार को कहा कि अधिक मांग के चलते वह 17 दिसंबर को तीसरा फेरा शुरू करके बेंगलुरु-अहमदाबाद के बीच संपर्क सुविधा को और बढ़ा रही है। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि कंपनी बेंगलुरु-विशाखापत्तनम मार्ग पर 2 दैनिक उड़ानें शुरू करेगी। इसमें पहला फेरा 10 दिसंबर और दूसरा फेरा 12 दिसंबर से शुरू होगा।