Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / सेना ने दो हथियारबंद घुसपैठियों को मार गिराया

सेना ने दो हथियारबंद घुसपैठियों को मार गिराया

(फाइल फोटो)

श्रीनगर 31दिसम्बर।सेना ने जम्‍मू-कश्‍मीर में नियंत्रण रेखा पर नौगाम सेक्‍टर में दो हथियारबंद घुसपैठियों को मार गिराया है।मारे गए घुसपैठियों के पाकिस्तानी सैनिक होने का शक है।

पाकिस्तानी सेना हथियारबंद आतंकवादियों की मदद से कल नियंत्रण रेखा पर एक अग्रिम चौकी पर बड़ा हमला करना चाहती थी, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया।सेना ने अनुसार मारे गए घुसपैठियों के पाकिस्तानी सैनिक होने का शक है।

सेना के सूत्रों के अनुसार इलाके से बड़ी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद मिला है, जिस पर पाकिस्तान की सेना के निशान हैं।आतंकवादियों ने कल नियंत्रण रेखा के पास घने जंगलों से घुसपैठ की कोशिश की और उनकी मदद के लिए पाकिस्‍तानी चौकियों से गोलीबारी की गई तथा मोर्टार और रॉकेट दागे गए। भारतीय सेना ने पाकिस्‍तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया और गोलीबारी पूरी रात जारी रही।

सूत्रों के अनुसार गोलीबारी के दौरान मारे गए दो सशस्‍त्र घुसपैठिए पाकिस्‍तानी सैनिकों जैसी पोशाक पहने हुए थे। अन्य घुसपैठिए पाकिस्‍तान की सेना की गोलीबारी और खराब मौसम का फायदा उठाकर बच निकलने में कामयाब हो गए। सूत्रों ने बताया कि कुछ घुसपैठिए सीमा सुरक्षा बल और भारतीय सेना की पुरानी पोशाक पहने हुए थे।