अहमदाबाद 22 दिसम्बर।भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) द्वारा कई दिनों की मंत्रणा के बाद आखिरकार विजय रूपाणी को फिर से गुजरात का मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय लिया है।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने चुनाव प्रचार के दौरान ही पार्टी के सत्ता में आने पर रूपाणी को ही फिर मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान कर रखा था,लेकिन 150 सीटों के जीतने के लक्ष्य के विपरीत महज 99 सीटों पर ही सफलता मिलने के चलते उनकी जगह पर दूसरे नामों पर भी लम्बी मंत्रणा हुई लेकिन आखिरकार रूपाणी के नाम पर सहमति बनी।
केंद्रीय पर्यवेक्षक अरुण जेटली और सरोज पांडे की मौजूदगी में आज यहां नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में श्री रूपाणी को नेता चुनने की औपचारिकता पूरी की गई।इसके साथ ही नितिन पटेल को भी फिर उप मुख्यमंत्री के लिए चुना गया।
श्रीमती आनंदीबेन पटेल के मुख्यमंत्री के पद से हटने के बाद रूपाणी को अगस्त 16 में गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया था।रूपाणी के नाम पर फिर 2019 लोकसभा चुनाव को देखते हुए मुहर लगाई गई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India