दुबई 01 जनवरी।सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमारात ने पहली बार अपने यहां मूल्य संवर्दि्धत कर यानी वैट लागू कर दिया है।
अधिकतर वस्तुओं और सेवाओं के लिए पांच प्रतिशत का वैट लागू किया गया है।एक अनुमान के अनुसार पहले वर्ष में वैट से करीब 12 अरब दिरहम की आय होगी।
अब तक टैक्स फ्री माने जाने वाले संयुक्त अरब अमीरात और सउदी अरब में 2018 एक नये युग की शुरूआत लेकर आया है।स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं, स्कूल फीस तथा मूल भोजन पदार्थ को छोड़कर हर तरह की सेवा या बिक्री कर पांच प्रतिशत निधार्रित वैट यहां लागू किया जा रहा है।
गिरते तेल कीमत की वजह से यहां की सरकारे वैट प्रणाली द्वारा अपने राजस्व को बढ़ाना चाहती है। यहां रह रही आबादी इस वैट रिजिम में बढ़ते मूल्यों को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं। बिजनेस हाउसिस को भी अपने लेखांकन और आडिटिंग सिस्टम में वैट को एकीकृत करने के निर्देश दे दिये गए हैं। हालांकि अभी भी इनकम टैक्स यहां के लोगों को नहीं देना पड़ता है।