शिलांग 04 जनवरी। नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने पिछले पखवारे कांग्रेस से इस्तीफा देकर पार्टी में शामिल होने वाले सभी पांच विधायकों को अगले विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दे दिया है।
राजधानी के पोलो ग्राउंड में आज हुई पार्टी की रैली में यह विधायक औपचारिक रूप से एनपीपी में शामिल हुए।इसी रैली के दौरान एनपीपी ने अगले विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की अंतिम सूची भी जारी कर दी,जिसमें इन सभी को टिकट दे दिया गया है।इस सूची में एनपीपी के मौजूदा विधायक डी जेम्स के अलावा पूर्व सांसद अगाथा संगमा के नाम भी हैं। पार्टी राज्य की 60 में से 50 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
एनपीपी अध्यक्ष कोनराड संगमा ने पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि इस बार के चुनाव में पार्टी की संभावनाएं पहले के मुकाबले बेहतर है।यहीं वजह है कि दूसरे राजनीतिक दलों के नेता पार्टी में शामिल हो रहे हैं।