Sunday , November 10 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं की परीक्षा निरस्त

छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं की परीक्षा निरस्त

रायपुर 22 अप्रैल।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कोरोना महामारी की वर्तमान परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए 10वीं की परीक्षाओं को निरस्त कर दिया है,जबकि 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित किया है।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रो.वी.के.गोयल ने आज यहां बताया कि मंडल द्वारा जारी असाइनमेंट के आधार पर विद्यार्थियों को अंक प्रदाय किये जायेंगे।यदि किसी छात्र ने असाइनमेंट नहीं किये हैं या असाइनमेंट में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक प्राप्त नहीं किये हैं, तो ऐसी स्थिति में उसे न्यूनतम उत्तीर्ण अंक प्रदाय किये जायेंगे। यदि कोई विद्यार्थी प्राप्तांकों से असंतुष्ट रहता है तो कोरोना महामारी नियंत्रित होने के बाद उसे श्रेणी सुधार हेतु परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जायेगी।

उन्होने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आगामी 03 मई से 24 मई तक आयोजित होने वाली कक्षा 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है।कोरोना महामारी की परिस्थिति में सुधार के बाद नई समय सारिणी जारी की जायेगी।