जम्मू 20 जनवरी।जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की गोलाबारी में चार लोग मारे गये हैं और 35 घायल हुए हैं।
पाकिस्तानी सैनिकों ने कल रात राजौरी और पुंछ में नियंत्रण रेखा तथा जम्मू, सांबा और कठुआ में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे इलाकों में भारी गोलाबारी की। मरने वालों में सेना और सीमा सुरक्षा बल के दो जवान तथा दो नागरिक थे।कुछ घायलों की हालत गंभीर है।
अंतर्राष्ट्रीय सीमा के साथ लगते अधिकतर इलाकों में इस समय भारी गोलाबारी जारी है, जबकि फिलहाल नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी बंद है। सीमा पर एक तरह से युद्ध जैसी स्थिति है और लोगों में दहशत का माहौल है।आर एस पुरा,अरनिया,रामगढ़, हीरानगर, कानाचक परग्वाल क्षेत्रों से लोग सुरक्षित जगहों पर पलायन कर चुके हैं। ये लोग प्रशासन द्वारा बनाए गये राहत शिविरों में डेरा डाले हुए हैं। गोलाबारी की रेंज तक आने वाले सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखा गया है।