Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / रमन कर्नाटक में करेंगे भाजपा का प्रचार

रमन कर्नाटक में करेंगे भाजपा का प्रचार

रायपुर 24 अप्रैल।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह 25 और 26 अप्रैल को कर्नाटक में भाजपा के पक्ष में विधानसभा चुनावों में प्रचार करेंगे।

डा.सिंह के कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार डा.सिंह बेंगलुरु की बोमनहल्ली सीट पर प्रचार करेंगे। यहां पिछले तीन बार के विधायक भाजपा प्रत्याशी सतीश रेड्डी एम. चुनाव मैदान में हैं।डा.सिंह इस क्षेत्र में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे।

डा.सिंह इस दौरान बेंगलुरू में बोम्मई सरकार के विकास कार्यों और केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर पत्रकार वार्ता में चर्चा करेंगे।