Thursday , January 23 2025
Home / देश-विदेश / मदुरै अधीनम के प्रधान पुजारी श्री हरिहर देसिका स्वामीगल नए संसद भवन के उद्घाटन पर पीएम मोदी को सेंगोल करेंगे भेट

मदुरै अधीनम के प्रधान पुजारी श्री हरिहर देसिका स्वामीगल नए संसद भवन के उद्घाटन पर पीएम मोदी को सेंगोल करेंगे भेट

मदुरै अधीनम के प्रधान पुजारी श्री हरिहर देसिका स्वामीगल चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2024 में दोबारा से पीएम के पद पर लौटना चाहिए। वह चाहते हैं कि 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी की ही जीत हो। मदुरै अधीनम के 293वें प्रधान पुजारी हरिहर देसिका स्वामीगल 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी को सेंगोल भेट करेंगे।

2024 में PM मोदी को फिर बनना चाहिए प्रधानमंत्री

स्वामीगल ने एएनआई से बातचीत के दौरान कहा कि पीएम मोदी को 2024 में फिर से पीएम के रूप में लौटना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को वैश्विक सराहना मिली है और देश में सभी को उन पर गर्व है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एक ऐसे नेता हैं जिन्हें वैश्विक सराहना मिली है। वह लोगों के लिए अच्छे काम कर रहे हैं। स्वामीगल ने कहा कि 2024 में फिर से उन्हें पीएम बनना चाहिए और लोगों का मार्गदर्शन करना चाहिए।

‘हमें पीएम मोदी पर गर्व है’

प्रधान पुजारी श्री हरिहर देसिका ने कहा कि हम सभी बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं क्योंकि विश्व के नेता हमारे पीएम मोदी की सराहना कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी से मिलूंगा और उन्हें सेंगोल भेंट करूंगा।”