अहमदाबाद 19 मई।गुजरात में भावनगर-अहमदाबाद राजमार्ग पर बवाल्याली गांव के पास आज सुबह एक सड़क दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों समेत 19 लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गये।
पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना उस समय हुई,जब करीब 25 लोगों को ले जा रहा एक ट्रक उलटकर खाई में गिर गया।इस भयंकर दुर्घटना के शिकार सभी खेत मजदूर थे और वे काम करने के लिए सांणद जा रहे थे।ट्रक सीमेंट की थैलियों से भरा हुआ था।भावनगर के जिला और पुलिस कर्मचारियों ने घटनास्थल पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया था।
पुलिस ने इस ट्रक को जब्त कर लिया है लेकिन ट्रक ड्राइवर दुर्घटना के बाद फरार हो गया है। राज्य की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री विभावरीबेन दवे ने भावनगर के सरकारी हॉस्पिटल जाकर घायलों से पूछताछ की।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India